.

.

.

.
.

स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सरकार व संगठन का संयुक्त प्रयास जरूरी- डा.विनय

आजमगढ़। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष डा.विनय कुमार सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की आम जनता को मानक के अनुरूप अपेक्षित चिकित्सा सुविधा नही मिल पा रही है। यह एक बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए सरकार और संगठन को संवेदनशीलता के साथ संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि सरकार गैर तकनीकी लोगों की सलाह से गैर जरूरी योजनाओं/कार्यक्रमों में चिकित्सकों की उर्जा का दुरूप्योग करती हैं। स्वयं सरकार भी  बार-बार मान रही है कि प्रान्तीय चिकित्सा सेवा में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है। नये विशेषज्ञ चिकित्सक प्रान्तीय चिकित्सा सेवा में आने नही चाहते और पुराने सेवानिवृत्त होते जा रहे है। मजबूर होकर सरकार चिकित्सको की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि ऐसे समय में नितान्त आवश्यक है कि सरकार मान्यता प्राप्त संगठन प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ एंव सरकार के विशेषज्ञ महानिदेशक से राय लेकर योजना बनाये न की एनएचएमए यूपी एचएचएसपी या ब्यूरोक्रेट की राय पर। गैर तकनीकी संस्थाओं और व्यक्तियों की राय से योजना बना कर व्यवस्था में सुधार सम्भव  नही है। सरकार विशेषज्ञों की राय लेकर योजनाओं का मूल्यांकन करें। इसके बाद उन्हे लागू किया तभी  व्यवस्था में सुधार होगा। डा.विनय ने कहा कि आज परम आवश्यक है कि चिकित्सक भी  अपनी जिम्मेदारियों को समझे। चिकित्सा सेवा में अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील रहे। जिससे जनमानस में उनके प्रति आदर और विश्वास उत्यपन्न हों। उन्होने कहा कि बतौर उपाध्यक्ष वह इसके लिए लगातार प्रयास करता रहूगां। गौरतलब है कि डा.विनय लगातार दूसरी बार प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आजमगढ़ जिलाध्क्ष चुने गए है। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के पिछले वर्ष हुए चुनाव में उन्हें अपर महामंत्री चुना गया था। इसबार चिकित्सक चाहते थे कि वे महासचिव पद के लिए चुनाव लड़े लेकिन उनका मामना था कि आजमगढ़ में रहते हुए महासचिव पद की जिम्मेदारियों के साथ वे न्याय नहीं कर सकेगे इसलिए उन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा। जिसके लिए प्रदेश के सभी  जिलों में एक साथ 26 मई को मतदान कराया गया था। 30 मई को बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर डा.अशोक कुमार यादव 2383 मत प्राप्त कर विजयी रहे। वही 2026 मत हासिल कर डा. विनय कुमार सिंह यादव 2291 मत प्राप्त कर विकासेन्दु अग्रवाल तथा भावतोष शंखधार 2405 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष,निरूपमा सिंह 2688 मत प्राप्त कर महिला उपाध्यक्ष, अमित सिंह 2670 मत प्राप्त कर महामंत्री चुने गये।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment