.

.

.

.
.

लापरवाही सुधारे विद्युत् विभाग, अभियान चला हटाएँ अवैध होर्डिंग -जिलाधिकारी

आजमगढ़ 30 मई 2017 --- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण सम्बन्धी समस्याओं का जायजा लेते हुए कहा कि आम जनता एवं उद्योगों को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसकें लिए विद्युत विभाग के स्तर से लापरवाही पूर्ण रवैया पूर्णतः जिम्मेदार है। उन्होने अधि0 अभियन्ता धर्मेन्द्र सिंह को निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग व अन्य समस्याओं को तत्काल सुधारते हुए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। अवैध होर्डिगं सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में अवैध होर्डिगं लगाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए अभियान चलाकर अतिशीघ्र अवैध होर्डिंग हटवाना सुनिश्चित करें। व्यापारियों के टिन नम्बर सम्बन्धी अनियमितता के सम्बन्ध में उन्होने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर महेशचन्द्र को दो दिन के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जनपद में व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, जिससे जनपद में उद्योगों को बढ़ावा मिल सकें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment