.

.

.

.
.

लालगंज : दलितों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को रोकने की मांग,सौंपा ज्ञापन

देवगांव/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति बीएड व बेरोजगार कल्याण संघ इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार राव के नेतृत्व में दलित समुदाय के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक पत्र उप जिला अधिकारी लालगंज को सौंपा। पत्र के द्वारा मांग की गई संपूर्ण भारत में दलितों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को रोका जाए। सहारनपुर जनपद के शब्बीरपुर गांव में दलित परिवार का घर जलाने, दलित महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने, मार पीट करने, स्थानीय प्रशासन द्वारा द्वेष भावना से सामंती मानसिकता के इशारे पर फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने सांप्रदायिक रूप से घृणित कार्य करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दंडनीय कार्यवाही की मांग की है। अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ जगह जगह हो रहे दुष्कर्म, छेड़खानी, आदि मामलों में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज हो। बलरामपुर जनपद निवासी महेश भारती को आईएएस परीक्षा में साक्षात्कार में जाने से रोकने की कोशिश व मारपीट की गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले तथा उसे साक्षात्कार में रोके जाने की योजना बनाने वालों की जांच कराकर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। सहारनपुर जिले में हुई घटना के दौरान सैकड़ों दलित परिवारों का घर जलाए जाने उन्हें बेघर करने आदि गंभीर बातों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाना कि उन्हें तत्काल पुनः घर की व्यवस्था की जाए तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा थोपे गए दलितों पर फर्जी मुकदमे को निरस्त किया जाए इस अवसर पर अशोक कुमार राव, डॉक्टर धर्मेंद्र, रामबचन राम, अजीत कुमार ,नारायण भारती, अशोक कुमार, पुनवासी, श्रवण कुमार गौतम ,रामजन्म , राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रविंद्रनाथ, सर्वेश, दुखी, मन्तू, लक्ष्मण, बबलू कुमार, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment