.

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की गतिविधियां अनुकरणीय व सराहनीय है- सुहास एल वाई


आजमगढ़ :  जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में 25 मई से 10 जून तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन डीडीसी श्रीमती ऋतु सुहास एवं पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ शटल बैलेंसिंग दौड़ में प्रतिभाग कर किया। उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीडीसी श्रीमती ऋतु सुहास ने किया कि जिस प्रकार से योजनाबद्ध ढ़ंग से शटल टाइम के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है, उससे आजमगढ़ के ऊर्जावान खिलाड़ियों में जोश पैदा करने का काम हो  रहा है। पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि जिस प्रकार से बैडमिंटन खेल की गतिविधियां आयोजित की जाती है वह अनुकरणीय व सराहनीय है। इसके लिए एसोसिएशन को बधाई देता हूँ । इस अवसर क्रीड़ाधिकारी चन्द्रमौली पांडेय, अजेन्द्र राय, प्रणीत श्रीवास्तव, केएम श्रीवास्तव, उमेश सिंह, विकास वर्मा आदि ने डीडीसी व पूर्व डीएम को बुके देकर स्वागत किया। प्रशिक्षण शिविर संचालक पवन पांडेय, नीरज पांडेय, किशन पांडेय, सीमा चौहान, सुधार प्रजापति, वैष्णवी अवनि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से खिलाड़ियों में जोश भरा। इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव, अलजय दीक्षित, दिव्यांश राय, तन्वी, सोनी, सत्येन्द्र मौर्य, हर्षवर्धन राजभर, मायाकुमारी, उत्कर्ष सिंह, मंजू चौहान, विकल्प राय,रतन वर्मा, विपिन यादव, रामाश्रय, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment