.

समारोहपूर्वक मनाई जाएगी होमियापै‍थी के जनक डा. हैनीमन की जयंती


आजमगढ़। होमियोपैथिक एसोसिएशन आफ इंडिया, आजमगढ़ इकाई के तत्‍वावधान में होमियोपैथी के जनक डा. हैनीमन की जयंती दस अप्रैल को शाम छह बजे होमियोपैथी दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जयंती के अवसर पर प्रतिभा निकेतन स्‍कूल में भव्‍य समारोह का आयोजन होगा। 
केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के सदस्‍य डा. भक्‍तवत्‍सल ने बताया कि समारोह में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्‍य अतिथि तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र उदय शंकर जायसवाल विशिष्‍ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
डा. भक्‍तवत्‍सल ने कहा कि डा. है‍नीमन ने होमियोपैथी के रूप में दुनिया को एक ऐसी विधा दिया जिसके माध्‍यम से कम खर्च में असाध्‍य रोगों का उपचार किया जा सकता है। होमियोपैथी ने मेडिकल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज आम आदमी को इस विधा पर सर्वाधिक विश्‍वास है। हमारा प्रयास है कि इसके बारे में अधिक से अधिक लोग जाने और इसका लाभ उठाये। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment