.

आजमगढ़ : पुलिस डेली रिपोर्ट्स : चार सब इंस्पेक्टरों का हुआ स्थानातंरण

आजमगढ़ : पुलिस डेली रिपोर्ट्स
स्थानांतरण 

दिनांक-02/04/2017 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, श्री आनन्द कुलकर्णी द्वारा तत्काल प्रभाव से 04 उपनिरीनिरीक्षक ना0पु0, 03 मु0आ0(प्रो0वे0), 06 पैरोकार , 08 आरक्षी ना0पु0 स्थानान्तरण जनहित/प्रशासनिक हित/रिक्ति के सापेक्ष किया गया है। जिसमे 01-उ0नि0 श्री विनोद कुमार सोनकर, प्रा0चै0गोसाई की बाजार थाना-गम्भीरपुर से थाना-गम्भीरपुर, 02-उ0नि0 नदीम अहमद फरीदी, थाना-मुबारकपुर से प्रा0 चै0 गोसाई की बाजार थाना-गम्भीरपुर, 03-उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र उपाध्याय को पुलिस लाईन से थाना-मेहनाजपुर, 04-उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह को थाना-फूलपुर से थाना-रौनापार स्थानांतरण किया गया है।
थाना-बरदह
जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले गिरफ्तारः- दिनांक-31.03.2017 को रमेश राम व कमलेश राम पुत्र लछी राम को जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर गांव के ही 01. राजू यादव पुत्र प्रेम चन्द्र यादव, 02. प्रेमचन्द्र यादव पुत्र जयराम यादव, 03. इन्द्रसेन यादव पुत्र गुलाब यादव, 04. सोमा मौर्या पुत्र बिहारी मौर्या समस्त निवासीगण- शंकरपुर कनौन, थाना-बरदह द्वारा जान से मारने की नियत से फायर का मौके से फरार हो गये। जिस पर थानास्थानीय पर हत्या के प्रयास के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजिकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुये आज दिनांक- 03.03.2017 को प्रभारी निरीक्षक, थाना-बरदह श्री प्रदीप कुमार चैधरी मय हमराह के साथ अभियुक्तगण 01. प्रेमचन्द्र यादव पुत्र जयराम यादव, 02. इन्द्रसेन यादव पुत्र गुलाब यादव, 03. सोमा मौर्या पुत्र बिहारी मौर्या समस्त निवासीगण- शंकरपुर कनौन, थाना-बरदह को ठेकमा बस स्टैण्ड से समय-03ः10 बजे गिरफ्तार कर चालान किया गया ।
थाना-बरदह
भैस चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त पुलिस गिरफ्त मेः- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे आज दिनांक-03.04.2017 को उ0नि0 थाना-बरदह, श्री मनीष उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कयूम पुत्र नईम, निवासी-बक्शपुर, थाना-बरदह, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की दिनांक- 27.07.2017 को सरताज अहमद पुत्र अब्दुल सफर, निवासी-इस्हातपुर, थाना-बरदह, आजमगढ़ और दिनांक- 21.07.2017 को दुधई पुत्र सुर्यबली, निवासी- लसड़ा खुर्द, थाना-बरदह के घर से एक-एक भैस चुरा था तथा दिनांक- 22.08.2017 को तीन गोबंश को वध हेतु ले जाते वक्त अचानक पुलिस बल को देखकर मौके से भाग गया था।
पंजिकृत अभियोग
01. मु.अ.सं.-195/15 धारा 379/429 भा.द.वि. थाना-बरदह,आजमगढ़।
02. मु.अ.सं.-221/15 धारा 379/411 भा.द.वि. व 11 पशु कु्ररता अधि0 थाना-बरदह, आजमगढ़।
03. मु.अ.सं.-222/15 धारा 3/5/ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु कु्ररता अधि0, थाना-बरदह, आजमगढ़।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment