.

.

.

.
.

अन्तरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में सूरज ने किया आजमगढ़ का नाम रोशन,जीता स्वर्ण पदक

अफगानिस्तान को हरा कर पदक पर जमाया कब्जा 
आजमगढ़। नगर के सिधारी क्षेत्र के रहने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अन्तरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। बताया जाता है कि 28/29 अप्रैल को त्यागराज स्पोर्ट्स स्टेडियम दिल्ली में आयोजित 2017 इंटरनेशनल यूएफआई मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप.पेंसिक सिलाट मे जनपद के रहने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। सूरज को पूर्व में भी 2011 व 2012 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था तथा उन्होंने पदक भी जीता था। मेडल जीतने के उपरांत साउथ एशिया के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल व उपाध्यक्ष जसपाल सिंह ने उनको मेडल पहनाकर बधाई दिया। 2018 में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के टेस्ट इवेंट में भी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव 85 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। मेडल जीतने पर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अपने दिल्ली आवास पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को बुलाकर सम्मानित किया व भारत सरकार के खेल मंत्री विजय गोयल को पत्र लिखकर आगामी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आग्रह किया है। कुशल सिंह गौतम ने बताया कि देश का नाम रोशन करके आरहे सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का सोमवार को जनपद आगमन पर वाराणसी से लालगंज होते हुए आजमगढ़ आएंगे। इस मार्ग पर जगह जगह पर जोरदार स्वागत होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment