ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव में रविवार की सुबह एक 16 वर्षीय युवक का गांव के सिवान में पेड़ से लटकता शव मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार छत्तरपुर गांव निवासी मृतक आकाश पुत्र दयाशंकर शनिवार की देर शाम को अपने परिजन के साथ भोजन करने के बाद वह कमरें में सोने के लिए चला गया। रविवार की सुबह जब परिजन आकाश को आवाज लगाया तो कोई जवाब नही मिला। परिजन खोजबीन करने में जुट गये। तभी ग्रामीण शौंच के लिए गांव के सिवान की तरफ जा रहे थे कि देखा गांव के ही युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजन सहित पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन ने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। एक सवाल यह भी है कि अखिर आकाश गांव के सिवान में कब पहुंचा? कही किसी ने बुलाया तो नही था या कोई फोन,या कुछ और कारण परिजन भी कुछ कह से इंकार कर रहे है। परिजन की माने तो उनका किसी के साथ कोई दुश्मनी नही है। फिलहाल पुलिस को तहरीर मिल गया है जांच में पता चलेगा। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर पर था उसकी चार बहने है। इस सबंध में बरदह थाने के प्रभारी निरीक्षण प्रदीप चौधरी ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment