.

प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ: निर्विरोध जिला इकाई अध्यक्ष चुने गये डा. विनय सिंह यादव

आजमगढ़। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ आजमगढ़ ईकाई का चुनान गहमा.गहमी के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष व सचिव पद अंतिम समय में प्रत्याशियों द्वारा पर्चा वापस लेने के कारण दोनों ही पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नव निर्चांचित पदाधिकारियों के शपथ के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया। पदाधिकारियों ने चिकित्सक समस्याओं का समाधान अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताई। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष डा.विनय कुमार सिंह यादव सहित दो तथा सचिव पद पर डा. राजनाथ सहित तीन लोगों ने नामांकन किया था। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। अंमित समय में अध्यक्ष पद के एक व सचिव पद के दो प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। दोनों ही पदों पर एक एक प्रत्याशी मैदान में होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ। देर शाम सपथ ग्रहण समारोह के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. संजय यादव. डॉ. पूनम कुमारी व डा.सुबाष सिंह उपाध्यक्ष,डा.देवेन्द्र सिंह वित्त सचिव तथा डॉ.धन्नजय पाण्डेय सांस्कृतिक सचिव चुनें गये। इस दौरन डॉ.श्रीकान्त तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी,डा.परवेज अख्तर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,डा.एसके सिंह वरिष्ट परामर्शदाता चुनाव अधिकारी, डॉ.जीएल केसरवानीं प्रमुख चिकित्साधिकारी अधिक्षक, डॉ.गोविन्द गुप्ता, डॉ.विधान चन्द्र विस्वास, डा.संजय गुप्ता, डॉ.निर्मलरंजन सिंह, डॉ सौकत अली, डा.मुकेश कुमार, डॉ.गौरव मिश्रा, डा.एके सिंह, डा.अख्तर हुसैन आदि उपसिथत थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment