आजमगढ़: भारत रक्षा दल के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय कुँवर सिंह उद्यान स्थित शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार की दोपहर नक्सलियों द्वारा किए गये हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत सरकार से नक्सलियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि जिस सुकमा में कल नक्सलियों द्वारा हुए हमले हमारे 26 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए उसी सुकमा में 11 मार्च को भी हमारे 12 जवान शहीद हुए और वर्ष 2010 में 76 जवान शहीद हुए थे। सुकमा देश का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, ये नक्सली हिंसा गढ़ माना जाता है। इसलिए भारत सरकार को एैसे संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर जवाबी कार्यवाही करनी होगी। जिससे हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ ना जाय। इस अवसर पर मोहम्मद अफजल, डा.राजीव पाण्डेय, मनीष कृष्ण साहिल, निषीथ रंजन तिवारी, रामजनम निषाद, आशीष कुमार मिश्रा, मुकेश यादव, रजनीश श्रीवास्तव, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment