आजमगढ़ : फूलपुर नगर स्थित मंगलबाजार में शनिवार को पारिवारिक बंटवारे को लेकर महिलाओं ने स्वर्णकार की दुकान में ताला जड दिया और अपनी मांग को लेकर वहीँ धरने पर बैठ गई। मौके पर पहुची फूलपुर की पुलिस ने महिलाओ और उनके परिवारवालो को कोतवाली लेकर चली गई। बता दे कि स्व, हीरालाल सोनी सोनी सरायमीर कस्बा के निवासी थे इनके पांच पुत्र है आपसी बटवारा का विवाद काफी दिनो से चल रहा है समझौता के लिए कई बार पंचायते भी हुई लेकिन विवाद सुलझा नही। बताया जाता है कि सबसे बडे लडके के कब्जे में पिता की दो तिजोरियो की चाभी है और विवाद का यही कारण बना है। शनिवार को छोटे चार भाइयो की पत्नियां क्रमशः संगीता, मधुबाला, वर्षा सोनी, रीना सोनी ने फूलपुर स्थित स्वर्णकार की दुकान के चैनल में ताला जड दिया और अपनी मागों को लेकर धरने पर बैठ गई। धरना रत महिलाओ ने बताया कि स्वसुर जी ने निधन से पूर्व कहा था कि मेरे निधन के बाद सभी लोग बराबरी से बटवारा कर लेना लेकिन सबसे बडे भाई किसी की एक नही सुन रहे है। इस बाबत कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी को इस शर्त पर छोड दिया गया है कि हम लोग बैठकर आपस में समझौता कर लेग ताकि भविष्य में कोई विवाद हो हो।
Blogger Comment
Facebook Comment