.

प्रति कुन्तल रू0 1635 की दर : गेहूॅ खरीद के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है -जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 07 अप्रैल 2017 -- शासन द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्ष 2017-18 मे न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद को दिए गये गेहूॅ खरीद के लक्ष्य 94,400 मीट्रिक टन को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कार्यशाला सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि जनपद मे कुल 47 क्रय केन्द्र खोले गये है, जिसमें विपणन शाखा के 16, पीसीएफ के 25, यूपी एग्रो के 04 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय केन्द्र बनाए गये है। उन्होने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रय केन्द्र प्रातः 9.00 बजे से सायंकाल 6.00 बजे तक खुले रहेगें। केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, बैनर, इलेक्ट्रानिक काॅटा, नमी मापक यन्त्र, प्रकाश, छन्ना, पंखा तथा पर्याप्त मात्रा में बोरें की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस भी यन्त्र की खराबी हो तत्काल मण्डी सचिव को अवगत कराये यदि दो दिन के अन्दर व्यवस्था मण्डी सचिव नही करते है तो सम्बन्धित अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुझे भी सूचना उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जनपद मे गेहूँ की खरीद के लिए शासन द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे हर हाल मे पूरा करना है। किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिस क्रय केन्द्र के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, केन्द्र प्रभारी उस लक्ष्य को पूरा करते हुए उससे अधिक गेहूँ की खरीद करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो केन्द्र प्रभारी लक्ष्य को पूरा करेगें या लक्ष्य से अधिक गेहूँ क्रय करेगे तो उन्हे पुरस्कृत किया जायेगा, तथा जिस केन्द्र प्रभारी की खरीद खराब पायी जायेगी तो उसे दण्डित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा प्रति कुन्तल दर रू0 1625 निर्धारित किया गया इसके अलावा रू0 10 उतरवाई तथा छनाई का भी किसान को दिया जायेगा। इस प्रकार प्रति कुन्तल रू0 1635 की दर से किसान को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। उन्होने कहा कि बड़े किसानों के अलावा छोटे तथा मझोले किसानों के गेहूँ की भी खरीद होनी चाहिए। केन्द्र प्रभारी किसानों से संवेदनशील होकर अच्छा व्यवहार करें। किसी भी किसान को जानबुझ कर परेशान नही किया जाना चाहिए। केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि समय से केन्द्र खुलना एवं बन्द होना चाहिए। केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर समय से उपस्थित रहे यदि आवश्यकता अनुसार कही जाना हो तो मूवमेण्ट रजिस्टर में अंकन करते हुए लिखित रूप मे जाय ताकि उच्चाधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के निरीक्षण के दौरान स्पष्ट जानकारी मिल सकें। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानों के गेहूँ की खरीद में भुगतान मंे बिलम्ब नही होना चाहिए। कार्यशाला में डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि जिस भी किसान से गेहूँ की खरीद हो रही है उसका मोबाइल नं0 रजिस्टर में अंकित करना केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि लघु सीमान्त कृषकों से भी प्राथमिकता के आधार पर गेहूँ की खरीद करें यह खरीद 01 अप्रैल से 15 जून 2017 तक की जायेगी। युद्ध स्तर पर लग कर केन्द्र प्रभारी माह अप्रैल में ही अधिक से अधिक संख्या में गेहूँ की खरीद करें। केन्द्र प्रभारी सभी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, आरएफसी सत्यभान सचान, आरएमओ आरबी प्रसाद, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती, एआर कोपारेटिव प्रेम चन्द प्रजापति, जिला प्रबन्धक पीसीएफ डीके यादव, सचिव मण्डी सहित समस्त केन्द्र प्रभारी उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment