.

.

.

.
.

65000 रुपये की रिश्वत लेते मंडी समिति इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार


आजमगढ़ : भारत रक्षा दल की जागरुकता के चलते शनिवार को आजमगढ़ जिले में  संगठन द्वारा  23 वां घूसखोर रगें हाथ गिरफ्तार करा दिया गया । बेलइसा मंडी से मंडी समिति के  इंस्पेक्टर राज नरायण पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय निवासी हरिदासपुर , मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा 65000 रु.बतौर रिश्वत गुलाब चन्द्र साहू पुत्र उमाशंकर साहू, गौरा बादशाहपुर जौनपुर से गेहूं रिलीज करने के एवज में माँगा था। इसी सिलसिले में रविवार को भष्ट्राचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई के इंस्पेक्टर बब्बन यादव व उनकी टीम ने मण्डी समिति के ऑफिस से दिन में 12 बजे 65000 रु. नकद लेते हुए  मंडी निरीच्छक को  गिरफ्तार करके रानी की सराय थाने पर लाया और भष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की, जिसमे सरकारी गवाह नायब तहसीलदार सय्यैद हसमुल्हक फरीदी व् वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल स्वरूप अस्थाना मौके पर उपस्थित रहे। भारत रक्षा दल ने भष्टाचार निवारण टीम व् पकड़वाने वाले गुलाब को धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों के जागरूक होने से ही भष्टाचार को जड़ से समाप्त किया  सकता है और यह भारत रक्षा दल की जागरूकता की ही देन है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा आजमगढ़ जिले से अब तक 23 घूसखोर पकड़े जा चुके हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment