आजमगढ़ : शहर के रैदोपुर वार्ड स्थित कांशीराम आवासीय परिसर में अवैध तरीके से उपासना स्थल की स्थापना का प्रयास शुक्रवार को प्रशासन ने विफल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध तरीके से कथित उपासना स्थल पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र को कब्जे में लेते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में की गई है। शहर कोतवाली में कुछ संगठनों द्वारा लिखित पर पर सूचना दी गई कि शहर के रैदोपुर वार्ड स्थित कांशीराम आवास परिसर में अवैध रूप से उपासना स्थल बनाकर क्षेत्र के अमन-चैन में खलल की कोशिश की जा रही है। इस शिकायत पर पुलिस गंभीर हुई और शुक्रवार को दिन में बताए गए स्थान पर जा धमकी। संगठनों द्वारा लगाए गए आरोप को सत्य पाते हुए शहर कोतवाल ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। खबर पाकर एसपी सिटी शकील अहमद, एसडीएम सदर अभय कुमार मिश्र मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। वहां एक बहुमंजिली इमारत के ऊपर लगाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र को पुलिस कब्जे में लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई। इसके बाद काफी संख्या में लोग पुलिस की इस का विरोध करने शहर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने जब इस मामले में विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही तो वहां मौजूद लोग खिसकने लगे। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए मऊ जनपद निवासी एक व्यक्ति के साथ ही तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में की है। साथ ही प्रशासन ने बगैर अनुमति इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि इस घटना के लगभग तीन वर्ष पूर्व कांशीराम आवासीय परिसर में स्थित पेयजल टंकी के नीचे के स्थान को कुछ लोगों ने अस्थाई रूप से उपासना स्थल का का रुप देना का प्रयास किया था। उस दौरान भी विरोध जताने पर पुलिस ने अवैध तरीके से बनाए गए उपासना स्थल को हटा दिया था। शुक्रवार को इस मामले में हुई को लेकर कांशीराम आवासीय परिसर में पुलिस स्थिति पर पूरी तरह निगहबानी कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment