आज़मगढ़ 07 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की उपस्थिति में नेहरूहाल के सभाकक्ष में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक सुपरवाइजर तथा मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए 11 मार्च 2017 को होने वाली मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना में कन्ट्रोल यूनिट से रिजल्ट कैसे निकालना है। मतपत्र लेखा को कैसे मिलान करना है। तथा एजेन्टों को कैसे दिखाना है। सारे मतगणना प्रक्रिया के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होेने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि 11 मार्च 2017 को प्रातः 06 .00 बजे मतगणना हाल में पहुॅचना सुनिश्चित करें। सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट के लिए गणना होगी। प्रत्येक विधान सभा में मतगणना के लिए चौदह टेबल तथा एक आरओ के लिए कुल पन्द्रह टेबल लगाये जायेगे। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी लगेगें। तथा एक विधान सभा में कुल 60 कर्मचारी लगाये जायेगें। इस प्रकार 10 विधान सभा में कुल मतगणना के लिए कुल 600 कर्मचारी के साथ 10 प्रतिशत रिर्जब कर्मचारी भी मतगणना में लगाये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि 24 से 27 चक्र में मतगणना सम्पन्न होगी। उन्होनेे बताया कि मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सभी मतगणना कर्मी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी मतगणना कर्मियों से कहा है कि प्रत्येक चक्र का गणना का रिकार्ड भी अपने पास रखना सुनिश्चित करें। तथा इसके साथ ही साथ प्रत्येक चक्र के गणना के बाद एजेण्ट से हस्ताक्षर कराना भी सुनिश्चित करें। मतगणना समाप्ति के बाद जब तक आरओ की स्वीकृति प्राप्त न हो जाये तब तक आप अपने सीट पर बने रहेगें। उन्होने सभी मतगणना कर्मियों से कहा कि कोई भी गणना कर्मचारी मोबाइल नही लायेगा। मोबाइल का प्रवेश गणना कक्ष में वर्जित है। डयूटी के समय सभी कर्मचारी अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करें। गणना के समय केवल कन्ट्रोल यूनिट ही टेबल पर आयेगी। कन्ट्रोल यूनिट के माध्यम से ही मतगणना की प्रक्रिया की शुरू होगी। प्रथम पाली में 380 तथा द्वितीय पाली में 380 कुल 760 मतगणना कार्मिकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने सभी मतगणना कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इवीएम मशीन का नम्बर सम्बन्धित विधान सभा के बूथ का है कि नही इसके लिए एड्रेस टैग पर इसकी जांच कर लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट अरविन्द चैहान, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, डाआईओएस डा0 वीपी सिंह, बीएसए प्रमोद यादव, डीआईओ एनआईसी रजनीश श्रीवास्तव, शरद यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहित समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतगणना कार्मिक उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment