रानी की सराय/आजमगढ। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा मण्डी के समीप सोमवार की रात में गैस सिलेण्डर लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार गांव निवासी मृतक आरिफ 26 पुत्र हनीफ दूसरा इसी थाना क्षेत्र के चुडियार गांव निवासी शहनवाज 22 के साथ वाइक से आजमगढ से अपने घर के लिए सोमवार की रात में बाइक से जा रहे थे। जैसे ही बाइक बेलइसा के पास पहुंची ही थी कि तभी गैस सिलेण्डर लाद कर दो ट्रक जो आपस में टोचन थी जा रही थी। बइक सवार ने अन्य वाहन से पास के चक्कर में एक ट्रक को आवेरटेक कर ज्यो ही आगे बढा की दोनो ट्रको के बीच में जाते ही असंतुलित हो गया और चपेट में आ गये। दुघर्टना में बाइक जहा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वही वाइक सवार आरिफ की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शहनवाज को जिला अस्पताल भेजवाया जहा उसने भी दम तोड दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जें में लिया है। मृतको में आरिफ के पास एक आठ माह का पुत्र है जबकि शहनवाज अविवाहित है। आरिफ आठ माह पूर्व सउदी से आया था और फिर जाने वाला था जबकि शहनवाज भी एक बार विदेश से वापस लौट चुका था वह भी जाने की तैयारी में था। आरिफ चार भाइयों में बड़ा था,शहनावाज तीन भाइयों में छोटा था और इलैक्ट्रीशियन का कार्य करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment