.

.

.

.
.

शहर के तकिया, मुबारकपुर व मेहनगर में पुलिस ने बन्द कराये अवैध बूचड़खाने

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी के निर्देशन में अवैध रूप (बिना लाईसेंस) से संचालित बुचडखानों को बन्द करने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत आज दिनांक-21.03.2017 को विभिन्न थानाक्षेत्रों में निम्न कार्यवाही की गयी। कोतवालीः- क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल व उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में मुहल्ला तकिया स्थित बुचडखाने पर बन्द की नोटिस लगायी गयी। बुचडखाने के लाइसेंसधारियों को बताया गया कि उनका लाइसेंस नवीनीकरण समाप्त हो गया है तथा सख्त निर्देश दिया गया यदि अवैध रूप से बिना लाईसेंस के बुचडखाना कोई संचालित करता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मुबारकपुरः- प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर, चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर मय पुलिस फोर्स द्वारा उपजिलाधिकारी सदर आजमगढ़ की उपस्थिति में कस्बा कटरा में कुरैशी समुदाय द्वारा अवैध रूप से संचालित बुचडखानों को सील किया गया तथा यह भी बताया गया कि अगर भविष्य में बिना लाईसेंस के बुचडखाना संचालित करने पर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मेंहनगरः- प्रभारीनिरीक्षक मेंहनगर मय पुलिस बल द्वारा कस्बा मेंहनगर में वार्ड नम्बर-9, शास्त्री नगर (कसाइ टोला) में कुरैशी समुदाय द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे बुचडखानों को बन्द की कार्यवाही की गयी तथा किसी के द्वारा बुचडखाना संचालित करते हुए पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment