आज दिनांक 25/03/17 को पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देशन में अपराधियों के धरपकड़ और वाँछित अभियुक्तो की गिरफ़्तारी की कार्यवाही के दौरान जनपद पुलिस ने निम्न सफलता हासिल की। कोतवाली 1 - सब इंस्पेक्टर गिरजेश बहादुर यादव अपने हमराहियों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान पकड़े गए अजमल पुत्र मुमताज़ अहमद, निवासी फ्रेंड्स कालोनी कोतवाली आजमगढ़ के कब्जे से एक सिक्सर रिवाल्बर,तीन ज़िंदा व एक खोखा कारतूस जिसमें की छः राउंड रिवॉल्वर 38 बोर का व कारतूस 32 बोर का है बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0 अ0 सं0 148/17 धारा 3/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं। 2 - दिनांक-25.03.2017 को उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद तिवारी मय हमराह द्वारा अभियुक्त उदय प्रताप पुत्र राजू, निवासी-मोहल्ला-कोल बाजबहादुर , थाना-कोतवाली, आजमगढ़ को समय-06ः20 बजे घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 147/17 धारा 354घ/504/500 भा.द.वि. पंजीकृत कर चालान किया गया। निजामाबाद मु.अ.स. 288/16 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट, थाना-गम्भीरपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सन्तोष कुमार भारती पुत्र राधेश्याम भारती, निवासी-नरवे, थाना-बरदह, आजमगढ़ को प्रभारीनिरीक्षक बरदह रामायण सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक-25.03.2017 को 06:55 बजे शेरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर चालान किया गया। कप्तानगंज दिनांक-24.03.2017 को उपनिरीक्षक श्री विवेक यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त अजीत राय पुत्र स्व0 शिवशंकर राय, निवासी-खरकौली, थाना-कप्तानगंज, आजमगढ़ को दिनांक-24.03.2017 को 10:30 बजे खरकौली से गिरफ्तार कर मु.अ.स. 115/17 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 पंजीकृत कर चालान किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment