आज़मगढ़ 25 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जनता की समस्याओं की सुनवाई हेतु अधिकारीगण समय से जन-सुनवाई कक्ष में उपस्थित नही हो रहे है, जिसके कारण शिकायतकर्ताओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि कई बार जिलाधिकारी के जन-सुनवाई के दौरान बुलाये जाने पर अधिकारीगण/कर्मचारीगण आते है। यह स्थिति संन्तोषजनक नहीं है। उन्होने अपर जिलाधिकारी-प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस एवं समाधान दिवस को छोड़कर शेष कार्य दिवसों में पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक जन-सुनवाई में समय से उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment