.

फूलपुर: होली पर्व पर बाजारों में बढ़ी रौनक,जमकर हो रही खरीददारी

खुरासन रोड/आजमगढ़। रंगों का पर्व होली के मदे्नजर फूलपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में पिचकारियों की दुकाने सज गई है। गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष महंगाई  से लोग काफी त्रस्त है। होली के दिन विभिन्न  प्रकार के व्यंजनों में प्रयोग किये जाने वाले सामानो की कीमतों मे काफी इजाफा हुआ है। बच्चों की जिद पर मागें जाने वाले होली इबारत लिखी टोपी भी अब महंगाई  के दायरे मे आ गई है। जैसे जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है। कस्बा में अबीर और गुलाल की बिक्री शुरू हो गई है।  मशीनगन, पिस्टल, मिसाइल रूपी पिचकारी बच्चे अधिक पसन्द कर रहे है। होली के मद्देनजर  मंगलबाजार, शनीचर बाजार, रोडवेज, उदपुर बाजार में दुकाने सजी है। क्षेत्र में होली का पर्व 13 मार्च को मनाया जायेगा। होली पर्व को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिख रहा हैं। कस्बा में हनुमान दल अखाडा द्वारा जुलूस निकाल कर कलाकर करतब दिखाने का रिर्हसल आयोजक चंचल गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है। होली पर्व की पूर्व संध्या पर बुढऊ  बाबा की बारात निकालने की तैयारी की जा रही है। कस्बा में तीन स्थानों पर मटका फोड कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें युवा मन बढ चढ का भाग लेते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment