आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसके तिवारी की अध्यक्षता में परिवार काल्याण सेवाओं में निजी क्षेत्र की सहभागिता बढ़ाने के लिए हौसला साझेदारी से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अभिमुखी कार्यशाला मुख्य चिकित्साधिकारी के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पर जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए वैशविक स्तर पर 2020 तक परिवार नियोजन अपनाने वाले दम्पितियों की संख्या के संकल्प को पूरा करने में भारत के लक्ष्य का एक चौथाई अकले उ0 प्र0 से पूरा किया जाना अपेक्षित है। इसके लिए प्रदेश में परिवार नियोजन आपनाने वाले दम्पितियों की संख्या वर्ष 2020 तक दोगुनी किये जाने की आवश्यकता है। जनपद मे लक्ष्य को पूरा करने के लिए शासकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भी सहभागिता आवश्यक है। परिवार नियोजन की सेवाओं में निजी क्षेत्र की सहभागिता के लिए वर्ष 2007 से प्राविधान है कि कुछ व्यवहारिक जटिलताओं एवं निजी क्षेत्र के सेवा दाताओं के मध्य जानकारी के अभाव के कारण यह व्यवस्था अधिक प्रचलित नही हो पायी है। निजी सेवा दाताओं/नर्सिगं होम संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध, सरल एवं परदर्शी सूचना संचार तकनीकि विकसित किया गया है। जिससे हौसला साझेदारी नाम दिया गया है। हौसला साझेदारी पूरे प्रदेश में संचालित है। इच्छुक निजी सेवादाता/नर्सिगं होम/संस्थाएं इस हौसला से जुड़ रहे है। उन्होने बताया कि हौसला साझेदारी के अन्तर्गत अनुबन्धित निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाता भी भारत सरकार की फेमिली प्लानिंग इनडेमिनिटी स्कीम के अन्तर्गत आच्छादित है। उन्होने बताया किसी भी असफल नसबन्दी अथवा मृत्यु के सापेक्ष क्षतिपूर्ति के दावे का निस्तारण फेमिली प्लानिंग इनडेमिनिटी स्कीम के अन्तर्गत किया जायेगा। किसी भी प्रकार के दावे का बोझ नर्सिगं/निजी चिकित्सालय पर नही पड़ेगा। उन्होने निजी सेवा दाताओं, नर्सिगं होम, संस्थाओं से अपील किया है कि वे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को पीएचसी तथा सीएचसी पर जाकर परीक्षण करें। इस अवसर पर आइएमए की अध्यक्षा डा.स्वास्ति सिंह, डा.अर्चना मैसी, डा. विनिता राय एवं शहर के समस्त प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थें। कार्यशाला का संचालन नोडल अधिकारी परिवार काल्याण/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment