.

.

.

.
.

46 लाख सरकारी धन गबन में ग्राम पंचायत अधिकारी निलम्बित, जांच के आदेश

आजमगढ़ : विकास खंड मिर्जापुर के ग्राम पंचायत अधिकारी जय सिंह  को 46 लाख 62 हजार 890 रुपये सरकारी धन के गबन के आरोप में उप निदेशक पंचायत/ जिला पंचायत राज अधिकारी जयदीप त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।  ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत लालगंज को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उप निदेशक पंचायत  के अनुसार  वर्ष 2016-17 में चयनित डा. राम मनोहर लोहिया समग्र योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत खुटौली में कार्ययोजना के अनुसार 12,000 रुपये की दर से 254 शौचालय के निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त की गई थी लेकिन एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। इसी प्रकार आधा दर्जन गांवों में तैनाती के समय राज्य वित्त/14वां वित्त की भी 16,14,890 की धनराशि बिना कार्ययोजना व आइडी के आहरित कर ली गई। बीडीओ की जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड लालगंज को जांच अधिकारी नामित किया गया है। प्रकरण की पूर्ण छानबीन कर तीन सप्ताह के अंदर आरोप पत्र गठित कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment