.

.

.

.
.

बुधवार से शुरू हो रहा वासंतिक नवरात्र, जगमगाने लगे मंदिर, बाजारों में रही भीड़

 आजमगढ़ : वासंतिक नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आकर्षक सजावटों से जनपद के विभिन्न दुर्गा मंदिर जगमगाने लगे  हैं। वहीँ नवरात्र को लेकर बाजारों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। दिन भर लोग पूजन सामग्री की खरीदारी करते रहे। हालात यह रही कि शहर के मुख्य चौक पर पैदल चलना आसान न था। चूक स्थित दक्षिणमुखी देवी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला लग जाएगा। वैसे नवरात्र की वजह से पूजन सामग्री व फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। फलों व पूजा सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक बाजारों में लोगों का रेला लगा रहा। नवरात्र को लेकर असमंजस की स्थिति रही। कुछ लोग मंगलवार को ही व्रत रहे लेकिन अधिकतर तौर पर तमाम लोग बुधवार से ही व्रत रहेंगे। नौ दिन तक लगातार व्रत रखने वाले लोग बुधवार से ही व्रत की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही घर घर कलश स्थापना की जाएगी। मंगलवार को दिनभर महिलाएं घरों की साफ-सफाई करते रहीं। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिरो को भव्य रूप से सजा सँवार दिया गया है । प्रशासन भी नवरात्री पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर अपनी तैयारी कर रहा है। लगभग सभी पूजा स्थलों पर  महिला पुलिस की भी तैनात रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स भी रहेगी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment