आजमगढ़। प्राथमिक विद्यालय सलेमपुुर में महिला मण्डल ने शनिवार को बच्चों की परिक्षा हेतु उपयोगी राइटिंग पैड का वितरण कर उनकी परीक्षा की तैयारी करायी। महिला मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए कुर्सी मेज नहीं है। बच्चों टाट पट्टी अथवा जमिन पर बैठक कर परीक्षा देते है ऐसे में पैड का प्रयोग करने से उन्हें परीक्षा देने में आसानी होगी। महिला मण्डल का प्रयास है कि वह विद्यालय में बच्चों के पढ़ने के लिए कुर्सी मेज की भी व्यवस्था धीरे-धीरे करायेगी। इस मौके पर महिला मंडल की सदस्यों ने होली की गुझियों और मिठाईं का भी वितरण किया। इस मौके पर महिला मण्डल की पूनम सिंह, नीलम सिंह, निरूपमा पाठक, सारिका सिंह, सुमन सिंह, चन्दा तिवारी, चेतन अग्रवाल , वन्दना पाण्डेय, वन्दना श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment