आजमगढ़। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की शनिवार के अपराह्न हुई बैठक में जनपद जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर तैनात वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डां. रफीक फारूली पर अराजक तत्वों द्वारा किये गये कातिलाना हमले की निन्दा की गयी। संघ के महामंत्री डां. विनय कुमार सिंह यादव ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाए सरकारी चिकित्सा सेवा में आने वाले योग्य चिकित्सकों को हतोत्साहित करने वाला है । इसके लिए अराजक तत्वों पर कठोर कार्यवाही कर अंकुश लगाया जाना चाहिए। समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी आवांछनीय तत्वों के खिलाफ मुखर होना चाहिए। बैठक में डां.यूके राय , डां.वी कुमार, डां.गोविन्द गुप्ता , डां.मनोज कुमार, डां.देवेन्द्र कुमार, डां.शिवाजी सिंह, डां.प्रवीन चौधरी , डां.मनोज कुमार,डां.शकील , डां.बृजेश, डां.अविनाश, डां.अलेन्दर, डां.एस के गौतम आदि समेत अनेक चिकित्सको ने हिस्सा लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment