आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित बालिका रविवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान गांव का एक युवक उसे बहाने से अपने पास बुलाया और बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। बालिका की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटते तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। इस मामले में पीड़ित बालिका के पिता ने आरोपी सोनू कनौजिया के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment