आजमगढ़ : रौनापार क्षेत्र के भीमबर बाजार स्थित सुंदरपुर ब्रह्मबाबा स्थान के समीप स्थित पोखरी में सोमवार की सुबह महिला का उतराया शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत को संदिग्ध मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौनापार थाना क्षेत्र की माढ़ा कर्मनाथपट्टी ग्राम निवासी सुदामा यादव जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहता है। उसकी 48 वर्षीय पत्नी तारा देवी की मानसिक हालत लंबे समय से ठीक नहीं चल रही थी। अर्धविक्षिप्त महिला अक्सर घर से निकल जाती थी। रविवार को भी वह घर से अचानक निकली और रात में वापस नहीं लौटी। सोमवार की सुबह उसका शव भीमबर बाजार के पास स्थित ब्रह्मबाबा के स्थान पर पोखरी में उतराया मिला। इस मामले में मृतका के जेठ साधु यादव ने थाने में तहरीर दी है। मृतका के दो पुत्र बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment