.

कौशल विकास मिशन : रोजगार मेले में 122 का हुआ चयन

आज़मगढ़ 24 मार्च 2017 -- सहायक निदेशक (सेवा0) क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आरके उपाध्याय ने बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आजमगढ़ एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में  किया गया। मेले में  एस0आई0एस0 सिक्योरिटि प्रा0 लि0 देहरादून, उमा उपहार फाण्डेशन आजमगढ़ तथा त्रिरूपति बाला जी प्रा0 लि0 वाराणसी ने प्रतिभाग किया उक्त कम्पनियों  के भर्ती अधिकारी क्रमशः एके पाण्डेय, प्रवीण कुमार शुक्ला, राहुल सिंह ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त भर्ती प्रक्रिया को सम्पादित किया। रोजगार मेले में लगभग 300 सौ युवक एवं युवतियों ने भाग लिया तथा अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन लिया। जिसमें 122 का चयन उक्त कम्पनियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) एस0एन0 राम, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई आरएन सिंह, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनिराम यादव के अतिरिक्ति अवधेश, राशिद अन्सारी, सुशील राय, प्रदीप त्रिपाठी, अरविन्द पाठक, अविनाश, अखिलेश मौर्या, धीरज सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment