मारपीट में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत , चार नामजद बरदह : आजमगढ़ : होली के दिन गत सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा गांव की दलित बस्ती में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल वृद्ध की रविवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गोड़हरा गांव में होली के दिन भूमि विवाद को लेकर नायक राम पुत्र रामनाथ तथा उसके विपक्षी रामप्रसाद पुत्र फिरंती के बीच कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष के 65 वर्षीय नायक राम सहित आठ लोग तथा दूसरे पक्ष के रामवचन सहित चार लोग घायल हो गए। मारपीट में गंभीर रुप से घायल नायक राम को इलाज के लिए वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य लाभ न होने पर घायल को शनिवार के दिन रेफर कर दिया गया। परिजन घायल नायक राम को घर लेकर चले आए। जीवन और मौत के बीच जूझ रहे नायक राम ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई सोचन राम की तहरीर पर बरदह थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस हमलावर पक्ष की तलाश में जुट गई है।
किशोरी को अगवा करने का आरोप , तीन के खिलाफ कार्यवाही आजमगढ़ : गंभीरपुर थाने की पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लेने के आरोप में नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अगवा की गई किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि बीते 14 मार्च की दोपहर तीन युवकों ने उसकी किशोरवय पुत्री को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया। इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के उमरी श्री ग्राम निवासी विकास यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
दरवाजे पर खड़ी बोलेरो ले गए चोर आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार निवासी एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो शनिवार की रात वाहन चोर चुरा ले गए। चोरी गए वाहन की सूचना दिए जाने के बाद भी मुकामी पुलिस का मौके पर न पहुंचना पुलिस की कार्यशैली को दर्शाता है। चांदपट्टी बाजार निवासी मुस्तकीम अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ वेस्टर्न मनी एक्सचेंज व रेल तथा हवाई टिकट बु¨कग का व्यवसाय करता है। उक्त व्यवसायी के घर के बाहर रोज की भांति उसकी बोलेरो जीप शनिवार की रात खड़ी की गई थी। रात में किसी समय वाहन चोर दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चुरा ले गए और इसकी भनक घर में सोए परिजनों को नहीं लग सकी। रविवार की सुबह परिजन दरवाजे पर खड़े वाहन को गायब देख दंग रह गए। वाहन चोरी की सूचना तत्काल मुकामी थाने को दी गई लेकिन दोपहर तक पुलिस ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। घटना के संबंध में पीड़ित वाहन स्वामी द्वारा अज्ञात के खिलाफ रौनापार थाने में तहरीर दे दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment