.

.

.

.
.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु ,5 लाख 36 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित आदर्श मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु हुआ।  कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल के साथ अधिकारियों ने केंद्र पर विधिवत पूजन अर्चन किया। पहले दिन पत्रकारिता विषय की पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ है. समय से परीक्षाफल घोषित करने के लिए इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन  हेतु परिसर में 6 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए है। इन केंद्रों पर 5 लाख 36 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।
कुलपति प्रो अग्रवाल ने मूल्यांकन के लिए की गई तैयारियों का अवलोकन किया और जानकारियां ली।  उन्होंने कहा कि समय से मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो इसके लिए इसके लिए शुचिता के साथ समयबद्ध तरीके सबको काम करने की जरूरत है।
मूल्यांकन शुभारम्भ अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव डॉ देवराज, उप कुलसचिव संजीव सिंह,डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ राधा मोहन सिंह, डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ मनोज मिश्र,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ सुनील कुमार, डॉ रुश्दा आज़मी, डॉ ज्योतिष यादव, डॉ के एस तोमर, एम एम भट्ट,संजय कुमार श्रीवास्तव, राम जी सिंह, अमलदार यादव,स्वतंत्र कुमार, एच रिज़वी, श्याम त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment