.

.

.

.
.

शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,पुलिस के आश्वासन पर माने ग्रामीण

रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सईदवारा बाजार में बुद्ववार को दिन में शराब दुकान आबादी के पास खोले जाने से नाराज ग्रामीणो ने आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग जाम कर दिया। एक घण्टे तक चले जाम के बाद पुलिस द्वारा लिखित ठेका न खोले जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण मानें। जाम से मार्ग पर वाहनो की कतारे ं लगी रही तपती धूप में वाहन सवार बिलबिला गये। जानकारी के अनुसार सईदवारा हमीदपुर बाजार में देशी शराब की देवेन्द्र पाण्डेय की दुकान है।शासन के आदेश के बाद शराब की दुकान गांव के दलित बस्ती के पास खोले जाने की तैयारी चलने लगी। इसकी भनक ग्रामीणो को हुई तो दर्जनों की संख्या में डीएम से मिलकर गुहार लगाईं। तीन दिन बाद ग्रामीणो ने देखा की दुकान का काम तेजी से चल रहा है और शराब की दुकान बस्ती के पास खुल जायेगी तो बुद्ववार को सैकडो की संख्या में महिलाएं पुरूष सईदवारा बाजार पहुचे और मुख्य मार्ग पर बैठ कर जाम लगा दिया। जाम के चलते दोनो तरफ वाहनो की कतारें लग गयी। जाम की खबर पर कई थानो की फोर्स पहुच गयी। ग्रामीण बस्ती के पास शराब दुकान न खोलने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने लिखित आदेश दिया की बस्ती के पास शराब की दुकान नही खुलेगी तब जाकर ग्रामीण मानें। जाम दिन में ढाई बजे से साढे तीन बजे तक चला। वही महिलाआें ने बोली की बस्ती के पास शराब की दुकान खुलने से महिलाआें को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment