अतरौलिया :आजमगढ़ : एआरटीओ आरपी सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार की सुबह सात बजे अचानक अतरौलिया जा धमके। ताबड़तोड़ स्कूली वाहनों को एक के बाद एक पकड़ना शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे की कार्रवाई में टीम ने अतरौलिया व अहरौला मिलाकर 13 वाहनों को सीज कर दिया। वहीं दो स्कूली बसों का चालान काटकर छोड़ दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में जहां खुशी है, वहीं विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र के स्कूल संचालक छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल ले जाने के लिए खटारा वाहनों का इस्तेमाल धड़़ल्ले से कर रहे हैं। कई बार अभिभावकों ने इसकी शिकायत विद्यालय में की तो प्रबंधक तू-तू, मैं-मैं पर भी उतारू हो गए। लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाई थी। सोमवार को क्षेत्र में अचानक पहुंचे एआरटीओ आरपी ¨सह अपनी टीम के साथ स्कूली वाहनों की चे¨कग शुरू कर दिए। अतरौलिया में छात्रों को ले जा रहे छह स्कूली मैजिक व चार टेंपो तथा अहरौला में दो मैजिक व एक टेंपो को सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि अधिकतर वाहन अनफिट पाए गए और उनका बीमा नहीं था। कुछ वाहनों के तो कोई कागजात ही नहीं हैं और टैक्स की भी बकाया है। इसके अलावा अंबेडकर नगर जनपद के प्राइवेट स्कूल की एक बस तथा अतरौलिया की एक बस का चालान कर दिया। उन्हेंने बताया कि दोनों बसों के कागज नहीं थे। मगर बसों में छात्र मौजूद थे, जिनकी वजह से उनको चालान काटकर छोड़ना पड़ा। अन्यथा बच्चों की एक दिन की पढ़ाई खराब हो जाती। एआरटीओ की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment