.

.

.

.
.

निजी विद्यालयों में उत्पीड़न को लेकर अभिभावक महासंघ का धरना दूसरे दिन जारी रहा

आजमगढ: निजी विद्यालयों में उत्पीड़न को लेकर अभिभावक महासंघ का धरना दूसरे दिन बुद्धवार को भी रिक्शा स्टैड पर जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह पालीवाल ने कहा कि ये लड़ाई उन सबके लिए लड़ी जा रही है, जो हर वर्ष अपनी गाढ़ी कमाई निजी विद्यालयों को देते है। श्री सिंह ने कहा कि अभी हमारार ध्रना सांकेतिक चल रहा है आगें भूख हड़ताल और आमरण अनशन में बदल जायेगा। अगर जिला प्रशासन उनकी मांगों पर कोई विचार नही करेगे तो वे उग्र आन्दोलन को बाध्य होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरने को सम्बोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष युधिष्ठिर दूबे ने जिले के सभी अभिभावकगण से अपिल किया की वे  इस धरने में बढ़चढ़ कर भाग ले। धरना तब तक अनवरत जारी रहेगा जबकि तक कि उनकी मांगे नही मान ली जाती। वही दो दिनो से जारी इस धरने मिर्जापुर ब्लाक के प्रमुख बलवंत ने समर्थन करते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख संघ आजमगढ अभिभावक महासंघ के इस पूनीत कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है। इस अवसर पर गोविन्द दूबे, चक्रधर द्धिवेदी, गौरव पांडेय, पियुष सिंह, पप्पू यादव, राधा मोहन गोयल, सौरभ सिंह, अजय राय, राजेश गिरी, आदि अभिभाक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment