.

.

.

.
.

फिर चला एडीए का बुलडोजर, 80 प्लॉट और 3 मकान हुए जमीदोज


आजमगढ़.: कृषि क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग कर जमीनों को बेच रहे प्लाटरों व बिल्डरों पर एक बार फिर एडीए की नजरें टेढ़ी हो गयी। बुद्धवार को विकास प्राधिकरण की कार्यवाही  से इस तरह की प्लाटिंग किये बिल्डरो में हड़कम्प मचा गया है। एडीए की इस कार्यवाई में करीब 80 निर्मित और अर्ध निर्मित प्लाटो को ध्वस्त कर दिया गया , जबकि करीब आर्धा दर्जन मकान स्वामियों ने स्वयं की मकान को गिरा लेने का आश्वासन एडीए की टीम को दिया। नगर के सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा में कृषि भूमि पर लगातर बिल्डरो द्धार अवैध रूप से प्लाटिंग कर जमीने बेचें जाने की शिकायत के बाद बुद्धवार को आजमगढ विकास प्राधिकरण की सचिव रितु सुहास अपने दल-बल के साथ धमकी पड़ी और कृषि क्षेत्र में हुई प्लाटिंग और बने मकानो को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलवा दिया। एडीएक की इस कार्यवाई के बाद प्लाटरो में हडकम्प मच गया। एडीए सचिव का कहना था कि जिले में वैधानिक रूप से कोई भी प्लाटर नहीं है। ये लोग अवैध रूप से कृषि क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग कर, मकानों का निर्माण कार्य भी करा रहे थे। इस निर्माण के बारे में भी अनुमति नहीं ली गयी थी। जिसके बाद आज यहां ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गयी। जिसमें करीब 80 प्लाट, तीन निर्मित और अर्धनिर्मित मकानो का ध्वस्तीकरण किया गया, तीन लोगों ने स्वत: मकान के ध्वस्तीकरण करने को कहा है जबकि तीन अन्य मकान स्वामियों  को नोटिस दिया गया है। उन्होंने अवैध रूप से बने मकान मालिकों  को चेतवानी दी कि अगर एक सप्ताह में मकानो को ध्वस्त नही किया गया तो वे एक सप्ताह बाद पुनः एडीए अपनी कार्यवाही  करेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment