.

.

.

.
.

पुलिस डायरी : 05 उपनिरीक्षक,27 मुख्य आरक्षी , 07 महिला आरक्षी, 201 आरक्षी स्थानान्तरित ......

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी द्वारा जनहित/प्रशासनिक हित में एक ही थाने पर नियुक्त तीन वर्ष की अवधि पूर्ण कर लेने व पुनः दोबारा उसी थाने पर नियुक्त होने तथा गैर जनपद से स्थानान्तरण पर आये 05 उपनिरीक्षक,14 मुख्य आरक्षी (प्रो0वे0), 13 मुख्यआरक्षी, 07 महिला आरक्षी, 201 आरक्षीयों को दिनांक-26.03.2017 को स्थानान्तरित किया गया।
अतरौलिया
मु.अ.स. 61/16 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश तिवारी पुत्र स्व0 तारकेश्वर तिवारी, निवासी-फत्तनपुर, थाना-सरायमीर, आजमगढ़ को उ0नि0 आर.के.सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक-29.03.2017 को समय-23ः35 बजे गुरूद्वारा निजामाबाद के पास से गिरफ्तार कर चालान किया गया।
जहानागंज
मु.अ.स. 45/17 धारा 376डी/323/504/506/328/364/342 भा.द.वि. व 3/4 पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कन्हैया पासी पुत्र तहसीलदार पासी, निवासी-टिसौरा माफी, थाना-जहानागंज, आजमगढ़ को प्रभारीनिरीक्षक जहानागंज मय हमराह द्वारा आज दिनांक-29.03.2017 को समय-11ः05 बजे गिरफ्तार कर चालान किया गया।
तरवाॅ
आज दिनांक-29.03.2017 को उपनिरीक्षक श्री महेन्द्र यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त अजय गिरी पुत्र हवलदार गिरी, निवासी-हसनपुर, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़ को समय-01ः25 बजे भरतीपुर से एक अद्द कट्टा 315 बोर व एक अद्द जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु.अ.स. 60/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर चालान किया गया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment