मुबाकरपुर व लालगंज मे हुई कांटे की टक्कर आजमगढ़। जनपद की दस विधान सभा की सीटो के लिए हुए चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना हुई। मतगणना में आये परिणाम से कुछ प्रत्याशी जहां गदगद हो गये वही कुछ का चेहरा मुरझा गया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मोदी लहर की इस आंधी में जिले के दो मंत्री बलराम यादव व दुर्गा प्रसाद यादव जहां अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब हो गये वही पूर्व सांसद रमाकांत यादव के पुत्र अरूणकांत यादव भगवा ध्वज को लहराने में कामयाब हो गये। जिले के दसों विधान सभ क्षेत्रों में जीते हुए प्रत्याशियों पर यदि नजर दौड़ाई जाये तो परिणाम इस प्रकार रहा। जीते हुए प्रत्याशीयों में सदर से सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अखिलेश मिश्र गुडूडू को हराया। इसी तरह अतरौलिया में सपा प्रत्याशी व मंत्री बलराम यादव के पुत्र डा.संग्राम यादव ने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कन्हैया निषाद को हराया,गोपालपुर से सपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नफीस अहमद ने भाजपा प्रत्याशी श्रीकृष्णपाल को हराया, निजामाबाद से सपा प्रत्याशी आलम बदी ने भाजपा प्रत्याशी विनोद राय को हराया,मेहनगर में सपा प्रत्याशी क ल्पनाथ पासवान ने बसपा प्रत्याशी विद्या चौधरी को हराया। बसपा से लालगंज प्रत्याशी आजाद अरिमर्दन पप्पू ने भाजपा प्रत्याशी दरोगा सरोज को कड़ी टक्कर देते हुए हराया। सगड़ी से बसपा प्रत्याशी वंदना सिंह ने अपने प्रतिंद्वदी सपा प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल को पराजित किया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधानसभ अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने अपने प्रतिद्वंदी सपा विधायक आदिल शेख को हराया। इसी क्रम में मुबाकरपुर से बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुडूडू जमाली ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को पराजित किया। भाजपा से फूलपुर-पवई प्रत्याशी तथा पूर्व सांसद रमाकांत यादव के पुत्र अरूणकांत यादव ने अपने प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी अबूल कैश को पराजीत किया। सबसे दिल चस्प मुकाबला जिले के दो विधान सभ क्षेत्रों में देखने को मिला। इसमें लालगंज विधान सभ क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज व बसपा प्रत्याशी आजाद अरिमर्दन के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें आजाद अरिमर्दन ने बाजी मारी। इसी तरह मुबाकरपुर विधान सभ क्षेत्र में सपा व बसपा के बीच जमकर टक्कर हुई। इस टक्कर में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुडूडू जमाली ने नजदीकी अंतर से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को पराजित कर अपनी सीट को बरकरार रखने में सफलता प्राप्त की । मतगणना का कार्य सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम तक चला।
Blogger Comment
Facebook Comment