.

.

.

.
.

मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग हेतु जनसुविधा केन्द्र के संचालकों की ट्रेनिंग

आज़मगढ़ 25 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तथा पारदर्शी कराने के उद्देश्य से आज जनपद के दसों विधान सभाओं में कुल 462 मतदेय स्थल केन्द्र को वेब कास्टिंग कराने के लिए ब्लाकवार जनसुविधा केन्द्र के संचालकों की ट्रेनिंग नेहरूहाल के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। विकास खण्ड पल्हनी, रानी की सराय, जहानागंज, सठियांव, मुहम्म्दपुर के सुविधा केन्द्र के संचालकों का प्रशि़क्षण प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक विकास खण्ड फूलपुर, मिर्जापुर, पवई, मार्टिनगंज, तहबरपुर के जन सुविधा केन्द्र के संचालकों की दोपहर 12.00 बजे 1.30 बजे तक विकास खण्ड कोयलसा, अतरौलिया, अहरौला, हरैया, अजमतगढ़, महराजगंज के जनसुविधा केन्द्र के संचालकों का प्रशिक्षण अपरान्ह 1.30 से 3.00 बजे तक तथा विकास खण्ड ठेकमा, लालगंज, मेंहनगर, तरवां, पल्हना, बिलरियागंज के जन सुविधा केन्द्र के संचालकों का प्रशिक्षण अपरान्ह 3.00 बजे से 4.30 बजे तक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि टैबलेट को आपरेट करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी लोग इसकी जानकारी प्राप्त कर लें। और इस टेबलेट  को 03 मार्च 2017 को बूथ के अन्दर ऐसे एंगिल पर सेट करें कि बूथ के अन्दर जहां मतदान हो रहा है जिसमें सीयु एव ंबीयू शामिल है उसे छोड़ कर बूथ के अन्दर की सारी गतिविधियां कैद होती रहें। उन्होने कहा कि पोलिंग बूथ के अन्दर प्रशिक्षक अपना आईडी कार्ड एवं डयूटी कार्ड साथ मंे अवश्य रखे। उन्होने कहा कि बेब कास्टिंग द्वारा जो तस्वीर कैद होगी वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देखी जायेगी। जनपद के 10 विधान सभा में चुनाव होना है। चुनाव आयोग का ध्यान इस जनपद पर केन्द्रित रहेगा तथा इसकी मानीटरिंग भी होती रहेगी। उन्होने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि सभी चीजें ठीक से दिखे। वोटिंग के बाद टैबलेट को निर्धारित स्थान पर जमा करना सुनिश्चित करें। जिस बूथ पर बेव कास्टिंग होगी वहां पर बिजली की उपलब्धता है। यदि किसी कारणों से किसी बूथ पर बिजला की व्यवस्था नही हो पायी तो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। सभी लोगांे को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव को अच्छे सम्पन्न कराना है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी वेब कास्टिंग/बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एसपी राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला प्रबन्धक ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद यादव उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment