.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया

आज़मगढ़ 25 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा डीएवी इण्टर कालेज तथा डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुल 47 कमरों में चल रहे पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने सभी कमरों मे जाकर के पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों से माॅकपोल की प्रक्रिया, सीयू तथा बीयू को जोड़ने, मतदाता रजिस्टर 17क, 17ख, 17ग, चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। तथा इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में 425 पोलिंग पार्टियों को तथा द्वितीय पाली में 425 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान से सम्बन्धित स्टेशनरी का बस्ता भी उपलब्ध कराया गया। डीएवी इण्टर कालेज में कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से वोट देने की विधानसभा वार व्यवस्था की गयी थी। सभी विधान सभाओं पर सम्बन्धित आरओ उपस्थित थें। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विजय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद यादव, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, एसओसी सोमनाथ मिश्र, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश नायक उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment