आज़मगढ़ 04 फरवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा डीएवी इण्टर कालेज में मतदान अधिकारी प्रथम व पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने सभी कमरों में जाकर पहली बार बने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम से ईवीएम मशीन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों से मतदान के दिन ईवीएम से मतदान कराने के बारें में बिन्दूवार जानकारी प्राप्त किया। उन्होने कहा कि माॅकपोल कैसे किया जाता है तथा ईवीएम को चालू करना, बन्द करना, माॅकपोल, 17ए,सी रजिस्टर आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सही-सही जबाव दिया गया। इस पर जिलाधिकारी बहुत ही प्रसन्न हुए और मुख्य विकास अधिकारी को समुचित तैयारियों पर बधाई दिया और कहा कि सभी कर्मचारियों को ईवीएम के चालू करने और बन्द करने की पूरी जानकारी हो गई है। इस जानकारी पर मुझे बहुत ही खुशी है। इस अवसर पर एसओसी शोमनाथ मिश्र, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment