.

रोडवेज के पास नाला जाम सड़क पर बह रहा पानी

आजमगढ़। शहर के रोडवेज के पास नाला जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। आम जनता के साथ यात्रियों को भी मुसीबत उठानी पड़ती है। नगर पालिका की ओर से छह माह पूर्व रोडवेज के पश्चिम भी में जल निकासी के लिए सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराया गया। करीब दो सौ मीटर लंबे नाले से गंदे पानी की निकासी होती है। एक माह से गांधी भवन के पास नाला जाम हो जाम हो जाने से गंदे पानी की निकासी नही हो पा रही है। नाले का पानी सड़क पर फैल रहा है,जिससे पास के दुकानदार व गैस एजेंसी के सामने पानी लगने से गैस लेने वालो को सुबह-सुबह परेशानी का सामना करना है। रोडवेज क्षेत्र के महेन्द्र ने कहा कि निर्माण के बाद से नाले की सफाई की सफाई नहीं की गयी। करीब एक माह से नाला जाम है नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आते हैं और झाडू लगा कर चले जाते है। नगर पालिका प्रशासन को इसकी शिकायत की गयी थी। लेकेन नाले की सफाई नहीं हुई। पीयूष सिंह ने कहा कि रोडवेज के यात्री रात में उतरते है जल्दबाजी में सड़क पर फैले गंदे पानी में चले जातें है तथा वाहन पकड़ने के लिये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन ध्यान नही दे रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment