आजमगढ़। जिले की स्वात टीम व रानी की सराय थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार की रात जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मारुति कार, बाइक व 360 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी आनंद कुलकर्णी ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात स्वात टीम प्रभारी अरविंद यादव व रानी की सराय थानाध्यक्ष हसीब अहमद क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के बाबत रणनीति बना रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि रानी की सराय क्षेत्र के नीबी-मित्रसेनपुर गांव स्थित तिराहे के पास जहरखुरानी गिरोह के सदस्य मौजूद हैं। मारूति कार में सवार गिरोह के सदस्य अपने शिकार की तलाश में हैं। पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और रात करीब नौ बजे बताए गए स्थान पर पहुंचकर मारुती कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान उसमें रखे 360 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में पंकज निषाद पुत्र महेंद्र ग्राम लेदौरा थाना क्षेत्र अहरौला तथा राहुल चौहान पुत्र शीतला प्रसाद ग्राम मेहमौनी थाना क्षेत्र कप्तानगंज के निवासी बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment