आजमगढ़ : निजामाबाद थाना व शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दिन में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार पिता पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां ग्रामसभा अंतर्गत बाबूराम का पूरा निवासी हरिश्चंद्र (55) रविवार की दोपहर अपने 30 वर्षीय पुत्र शीतला प्रसाद व 22 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र के साथ बाइक से किसी कार्यवश जिला मुख्यालय जा रहा था। निजामाबाद तहसील के समीप दोपहर करीब एक बजे ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर गांव के समीप रविवार की सुबह चार पहिया वाहन से धक्का लगने के कारण अनियंत्रित हुई बाइक की चपेट में आ जाने से वृद्धा घायल हो गई। हाफिजपुर निवासी सुरेशचंद्र की पत्नी सावित्री देवी (60) रविवार की सुबह घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान अनियंत्रित हुई बाइक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment