आजमगढ़ : पत्रकार प्रेस परिषद आजमगढ़ मंडल की बैठक रविवार को करीब 2 बजे एलवल स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल संयोजक विवेक कुमार गुप्ता व संचालन मंडल प्रभारी पंकज सिंह ने किया। बैठक मे सबसे पहले पदाधिकारियों व सदस्यों को सदस्यता कार्ड वितरित किया गया। बैठक को संम्बोधित करते हुए मंडल संयोजक विवेक कुमार गुप्ता ने प्रदेश प्रभारी ऋषभ मिश्रा को आजमगढ़ मंडल का संयोजक नियुक्त करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहां कि पत्रकार प्रेस परिषद आजमगढ़ में तीन वर्षो से सक्रिय है इस दौरान संगठन पत्रकारों के हित के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है । उन्होने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर बृजेश यादव, शैलेश यादव, विकास वर्मा, सुनिल गौड़, विश्राम शर्मा, विकास सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार, विवेक सिंह, भास्कर सिंह, कमल सिंह यादव, चन्द्रेश कुमार यादव, अनिल गौड़, राजेश दुबे समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment