.

04 पशु तस्कर गिरफ्तार, 20 पशु तमंचा, कारतूस व छुरी व ट्रक बरामद

आजमगढ़ : दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक संजय तिवारी मय हमराह द्वारा अभियुक्त सादिक पुत्र दोस मुहम्मद, निवासी-सोफीगढ़, थाना-अहरौला, चून्न पुत्र जउवाद, निवासी-कुशलगाॅव, थाना-दीदारगंज, समीम पुत्र तसउबर, निवासी-पंवार गहनी, थाना-दीदारगंज, दिलसाद पुत्र मखंचू, निवासी-कुशलगाॅव, दीदारगंज, आजमगढ़ को समय-23ः00 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 20 गोवंश, एक अद्द तमंचा, दो कारतूस, एक अद्द छुरी, एक अद्द ट्रक बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में दीदारगंज थाने पर मु.अ.स. 43/17 धारा 3/5ए/8 गोवध निवा0 अधि0, मु.अ.स. 44/17 धारा 307 भा.द.वि., मु.अ.स. 45/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, मु.अ.स. 46/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment