आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर शनिवार की देर शाम को दुकान बंद कर वापस घर जा रहे दुकानदार को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा नीबी गांव निवासी मृतक विमल उपाध्याय 45 पुत्र स्व.रामकृष्ण बेलइसा के पास किराना की दुकान किया है। शनिवार की देर शाम को दुकान बंद कर बाइक से वापस घर जा रहा था जैसे ही ओवर ब्रिज पर पहुंचा ही था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससें विमल की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतक के पास एक पुत्र व पत्नी ममता का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment