.

फूलपुर-पवई क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने सीमा से लगे सम्वेदनशील बूथों का जायजा लिया

आज़मगढ़ 22 फरवरी 2017 -- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से 349 विधान सभा फूलपुर-पवई क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिव योगी सी कलासड आईएएस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर और जनपद सुल्तानपुर की सीमा से लगे क्रिटिकल वलनरेबुल मतदान केन्द्र बलईपुर, मित्तुपुर आदि मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इसके अलावा मतदान केन्द्र अम्बारी द्वितीय की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए यहा पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती किए जाने के लिए आरओ फूलपुर को निर्देशित किया गया। मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के समय मतदान केन्द्रों पर उपस्थित लोगों को निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किया गया। उन्होने उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करंेे। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार एवं एसओ फूलपुर उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment