.

.

.

.
.

पोलिंग पार्टियों से डीएम ने की बैठक,दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में मंगलवार को विधान सभा  सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निर्भीक वातावरण में कराने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच एवं रिसीट की तैयारियों के लिए सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट, आरओ, एआरओ की नेहरूहाल के सभाकक्ष  में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच एवं मतदान के उपरान्त रिसीट दोनो कार्य आरओ के नेतृत्व में होना है। उन्होने बताया कि विधान सभा  अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी की पोलिंग पार्टियों 03 मार्च को राजकीय आद्यौगीक प्रशिक्षण स्थल से, विधान सभा  मुबारपुर, सदर, आजमगढ़ की पोलिंग पार्टियां श्री दुर्गा जी महाविद्यालय चण्डेश्वर से, विधानसभा  निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज की पोलिंग पार्टियां कृषि विश्व विद्यालय कोटवा तथा विधान सभा  लालगंज एवं मेंहनगर की पोलिंग पार्टियां महामृत्युन्जय मेडिकल (डेन्टल) कालेज चण्डेश्वर से प्रस्थान करेगीं। उन्होने सभी  पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने विधानसभा  के निर्धारित स्थल पर प्रात: 6.00 बजे उपस्थित होकर अपने पोलिंग पार्टी से सम्पर्क स्थापित कर लें। उन्होने कहा कि मतदान से सम्बन्धित समस्त सामान पीठासीन अधिकारी को दे दिया गया है। यदि स्टेशनरी बस्ते में यदि नही है तो सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिर्जब बस्ते से ले लें। उन्होने इवीएम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि हर बूथ के इवीएम के बक्सें पर बूथ नं0, सीयू एवं वीयू का नं0 चस्पा कर दिया गया है। उसी के अनुसार सीयू एवं वीयू पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि विधान स•ाा आजमगढ़ में वीवीपैट के माध्यम से मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए वीयू, सीयू तथा वीवीपैट बूथवार नं0 चस्पा रहेगा। जिसे वीवीपैट आसानी उपलब्ध हो जायेगी। उन्होने कहा कि हर बूथ के लिए अमिट स्याही दो पीस उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने सभी  आरओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि फोटोयुक्त मतदाता पर्ची को बीएलओ शत-प्रतिशत वितरित करना सुनिश्चित करें। शिकायतें प्राप्त हो रही है कि बीएलओ मतदाता पर्ची वितरित करने में मनमानी कर रहे है। इस पर बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करने के लिए निर्देशित करें। उन्होने कहा कि गाड़ियों की पार्किंग क्रमवार होनी चाहिए तथा वाहनों पर नम्बर भी  क्रमवार चस्पा रहे जिससे पोलिंग पार्टियों को वाहन को खोजने में कोई परेशानी न होने पाये। उन्होने बताया कि विधान सभा  अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर तथा आजमगढ़ की मतगणना आगामी 11 मार्च को एफसीआई में तथा विधान सभा  निजामाबाद, फूलपुर, दीदारगंज, लालगंज तथा मेंहनगर की मतगणना कृषि महाविद्यालय कोटवा में होगीे। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि अप्रयुक्त इवीएम नवीन कलेक्ट्रेट सभा  में जमा होगी। जहां पर सीसीटीवी कैमरा भी  लगा रहेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment