.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट की सेटिंग का औचक निरीक्षण किया

आज़मगढ़ 26 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा रविवार को एफसीआई एवं कृषि महाविद्यालय कोटवा में कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट की सेटिंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट विधानसभावार निर्धारित बूथ के अनुसार तथा 10 प्रतिशत अतिरिक्त मिला कर लगायी जा रही है। आज आरओ की उपस्थिति में दो परिसर में एफसीआई में 5 विधान सभा की तथा कृषि महाविद्यालय कोटवा में 5 विधान सभा के ईवीएम की सेटिंग की जा रही है। उन्होने बताया राजनैतिक दल तथा उनके उम्मीदवारों को सूचना दे दी गयी है। वह यहां अपने प्रतिनिधि या स्वंय उपस्थित रह कर देख सकते है। उन्होने बताया कि प्रत्येक बैलेट यूनिट में तीन जगह एड्रेस टैग भी लगाये जा रहे है। इसके साथ कन्ट्रोल यूनिट में नई बैट्री लगायी जा रही है। साथ ही कैन्डीडेट सेक्शन को सेट किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिस विधान सभा में जितने उम्मीदवार है उसके अलावा एक नोटा को लेकर उतनी ही बैलेट यूनिट की बटन खुली रहेगी। इसके बाद ईवीएम बूथ में ले जाने के लिए तैयार हो जायेगी। उन्होने बताया कि बैलेट पेपर सरकारी प्रेस से छप कर आ गया है जिसे बैलेट यूनिट में सेट किया जा रहा है। विधिवत सेटिंग के लिए वहां पर इन्जीनियर भी उपस्थित रह कर जानकारी दे रहे है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रसाशन पीपी सिंह, डीडीसी/स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास, एसओसी सोमनाथ मिश्र, सभी विधान सभाओं के आरओ, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment