.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पूरी तयारी से आये थे अखिलेश , वादों की लगा दी झड़ी

आजमगढ़: मुलायम के गढ़ को बचाने के लिए सीएम अखिलेश ने मंगलवार को जहां ताबड़तोड़ सभाएं की वहीं चुनावी घोषणा पत्र से इतर यहां के लोगों से कुछ वादे भी किए। सहीं कहें तो अखिलेश यादव पूरी तैयारी से आजमगढ़ आए थे। यहीं वजह है कि पहले उन्‍होंने लोगों की नब्‍ज टटोली और फिर वादों की झड़ी लगा दी।
दीदारगंज में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने सभी से कामों का आकलन करने की अपील की। इसके बाद वादा किया कि सरकार बनने पर मार्टीनगंज तहसील को नगरपालिका बनाने का वादा किया। साथ ही उन्‍होंने सिकरौर बाजार में सरकारी पीजी कालेज भी बनाने का वादा किया। वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के छतवारा में आयोजित जनसभा में उन्‍होंने मुबारकपुर व सदर सीट को जिताने की अपील की। सरकार बनने पर मुबारकपुर को तहसील बनाने, 100 बेड का अस्पताल, सिकंदरपुर घाट पर पुल और बुनकर विपण्‍न केन्द्र का नाम हाजी यूनुस अंसारी विपणन केंद्र करने का वादा किया। इसी तरह उन्‍होंने सदर विधानसभा क्षेत्र में व गोपालपुर में कई पुल बनवाने के वादे किये और कहा कि जहां भी पुल चाहिए हमें सूची भेज दो सब बनवा दुगा।   अतरौलिया, फूलपुर, लालगंज, सगड़ी गोपालपुर विधानसभा के लिए भी उनहोंने सथानीय समस्‍याओं को ध्‍यान में रखकर वादे किए। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment