.

योग मंच ने कुंवर सिंह उद्यान में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

आजमगढ़। योग मंच कुंवर सिंह उद्यान के तत्वावधान में कुंवर सिंह उद्यान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पतंजलि योग शिविर कुंवर सिंह उद्यान के आदर्श योग शिक्षक देव विजय यादव द्वारा ध्वजा रोहण किया गया जिसमें उपस्थित साधक व साधिकाओं ने अपने देश के लिए बलिदान हुये अमर शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये जाने का सभी ने संकल्प लिया। योग शिविर में आये योग साधक-साधिकाओं में मिस्ठान  का वितरण किया गया। इस अवसर पर डा. दुर्गा अस्थाना ने कहा कि देश प्रेमी तो बहुत हैं परन्तु एक ऐसा देश प्रेमी था जिसे फांसी देने का समय निर्धारित किया गया तो वह अपने शरीर में तेल मालिस व दण्ड बैठक कर रहा था। इस दृश्य को एक अंग्रेज ने देखा और मुस्कुराते हुये आश्चर्य से पूछा कि तुम्हें आज फांसी हो रही है और तुम तेल मालिस कर शरीर बना रहे हो, इस पर देश भक्त ने कहा कि हमारी भारत माता खिले फूल पसंद करती है। मुर्झाये फूल पसंद नहीं करती। मां की गोद में महकते हुये फूलों की तरह बलिदान होना चाहुंगा। कार्यक्रम के अन्त में सहज योग शिक्षक जयश्री यादव ने कहा कि हम योग क्रांति के माध्यम से स्वस्थ मन और तन से देश सेवा के लिए और भी मजबूती के साथ समर्पित रहेंगे। इस मौके पर संतोष पाण्डेय, नर्सिंग यादव, दशरथ, शोभा, प्रहलाद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सीएमओ डा. वीके अग्रवाल ने किया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment